उपचुनाव- महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश में जनता ने पलट दिया खेल

By :  prem kumar
Update: 2024-11-23 08:56 GMT

महाराष्ट्र विधानसभा और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए जहां खुशखबरी लेकर आए वहीं इंडिया गठबंधन को इससे बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. इतनी बड़ी जीत का अंदाजा तो शायद बीजेपी के नेताओं को भी नहीं रहा होगा. एक ही झटके में जनता ने न सिर्फ बीजेपी को महाराष्ट्र की नंबर वन पार्टी बनाई बल्कि उसे बहुमत के बिल्कुल पास पहुंचा दिया. महाराष्ट्र में बीजेपी का यह अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में उसे 122 और 2019 में 105 सीट मिली थीं.

महाराष्ट्र में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का आंकड़ा 17 सीट पर सिमट गया था और बीजेपी को तो सिर्फ नौ सीट पर ही संतोष करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव में चूंकि महाविकास अघाड़ी 30 सीट पाकर गदगद थी सो छह महीने बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता में वापसी का बड़ा मौका दिख रहा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता ने इंडिया गठबंधन के सारे अरमानों पर पानी फेरते हुए बीजेपी को बड़ी ताकत दे दी.

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को 43 सीटें मिली थीं जिससे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का हौसला बुलंद था. समाजवादी पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित थी लेकिन उससे पहले हुए विधानसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने खेल ही पलट दिया. कुल नौ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सात में बाजी मारती दिख रही है और सपा को सिर्फ तो सीट पर संतोष करना पड़ेगा. नौ में से छह सीट सपा के पास थी यानी उसे विधानसभा में तीन सीट का बड़ा नुकसान हो रहा है. सबसे हैरान करने वाला नतीजा तो मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी से आया जहां बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है. 2002 से ही ये सीट सपा के कब्जे में थी.

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीट हैं. 2024 लोकसभा में इन्हीं दो राज्यों में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा था. इन दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 128 सीट हैं जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए को सिर्फ 54 सीटें हीं मिली थीं, इसमें बीजेपी का आंकड़ा 45 का था. जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए को इन दो राज्यों से 106 सीटें मिली थीं.

इन दो राज्यों में हुए 40 सीटों के नुकसान की वजह से बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीट मिली थी और वो बहुमत से 32 पीछे रह गई थी. छह महीने में ही बीजेपी ने हवा का रुख पलटकर इन दोनों राज्यों में पुराने फॉर्म में वापस आ गई है और इसका राष्ट्रीय राजनीति पर भी बड़ा असर पड़ना तय है.

Similar News