ट्रेन का खाना खाने के बाद करीब 10 यात्रियों की बिगड़ी तबियत

By :  prem kumar
Update: 2024-11-23 07:50 GMT

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हावड़ा से पुणे जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में ट्रेन का खाना खाने के बाद करीब 10 यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। यात्रियों को टाटानगर स्टेशन से भोजन दिया गया था। उल्टी, बेचैनी और फूड पॉयजनिंग की शिकायतों के बाद रेलवे से चिकित्सा सहायता की मांग की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इस लापरवाही ने यात्रियों के गुस्सा और बढ़ा दिया।   रात करीब 12 बजे जैसे ही ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, नाराज यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा किया, जिससे ट्रेन 2 घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में करीब 1400 यात्री सफर कर रहे थे। अगर सभी यह खराब भोजन खाते तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

 यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों और खानपान स्टाफ की लापरवाही को उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल और स्टेशन मास्टर यात्रियों को समझाते रहे। करीब दो घंटे हंगामा के बाद रेलवे अफसरों की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद रात 2 बजे ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से रवाना हुई। 

सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया कि दुरंतो में टाटानगर से भोजन चढ़ाया गया था। इस ट्रेन को गुरुवार दोपहर 3 बजे तक बिलासपुर स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन तकरीबन 9 घंटे लेट होकर रात 12:05 बजे पहुंची। देर होने के कारण दाल खराब हो गई थी। इससे कुछ यात्रियों को उल्टी हुई। बिलासपुर स्टेशन से सब्जी और दाल चढ़ाई गई। इसके साथ ही आईआरसीटीसी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित पेंट्रीकार ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाए।

Similar News