ओडिशा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से चार लोगों की मौत, 28 घायल
ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गजपति जिले में पिकअप वैन पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई वहीं 28 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
मामले में पुलिस ने बताया कि यह हादसा मोहना थाना क्षेत्र के चिटिंग घाट पर हुआ। मोहना थाने के प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार सेठी ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब रामगिरी गांव के 36 लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पिकअप वैन से चंद्रगिरी जा रहे थे। चालक के अचानक ब्रेक लगाने से वाहन पलट गया। हालांकि, हादसे के असली कारण की जांच की जा रही है।
मृतकों की पहचान
वहीं बात मृतकों की करें तो पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बसंती भुइयां (65), चंद्रमा भुइयां (61), राधा कुडुम्बा (58) और हरिबंधु गमांग (60) के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रगिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो लोगों की मौत हुई, जबकि दो अन्य को बेहतर इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, पांच घायलों की हालत गंभीर है।