विमान में बम की धमकी देने वालों से निपटने की तैयारी, SUASCA-1982 में किया जा रहा संशोधन
हाल ही में विमानों में मिली बम होने की फर्जी धमकियों से निपटने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नागरिक उड्डयन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 (SUASCA) में संशोधन कर रही है। हैदराबाद में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन अंतर मंत्रालयी परामर्श प्रक्रिया से गुजर रहा है। इसे लेकर मंत्रालयों से राय मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय डिजी यात्रा (DIGI) जैसी सुविधाओं से डाटा जुटा रहा है। ताकि एक केंद्रीयकृत डाटा रिपोजिटरी बनाया जा सके। इसका इस्तेमाल कोई नीतिगत निर्णय लेने के दौरान किया जा सके। इस पर भी काम चल रहा है। इसके अलावा मंत्रालय SUASCA में संशोधन करके नागरिक उड्डयन से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए काम कर रहा है। इसमें यह छोटा संशोधन प्रस्तावित किया गया है। अभी यह संशोधन अंतर-मंत्रालयी परामर्श प्रक्रिया से गुजर रहा है। हमें सभी संबंधित मंत्रालयों से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हम इसे जल्द आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं।
दरअसल, अक्तूबर और नवंबर में कई उड़ानों में बम होने की फर्जी धमकियां मिली थीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद केंद्र ने SUASCA 1982 में संशोधन का प्रस्ताव दिया। इसके तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकता है और विमान के जमीन पर होने पर भी अदालत के आदेश के बिना जांच शुरू की जा सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन का गजट में प्रकाशित हो जाने के बाद फर्जी कॉल करने वालों को नो-फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा।D
उन्होंने कहा कि मंत्रालय को उम्मीद है कि भारत में विमानों की संख्या मौजूदा 800 से बढ़कर 2300 हो जाएगी। इसके साथ ही पायलटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अधिक उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) स्थापित किए जाएंगे। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट प्रिडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर (एपीओसी) के उद्घाटन के बाद नायडू ने कहा भारत में यात्री यातायात लगातार बढ़ रहा है और नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि इस साल अक्तूबर में भारतीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में 5.3 फीसदी की वृद्धि हुई। पिछले साल अक्तूबर में 1.26 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की। जबकि इस साल अब तक अक्तूबर में 1.36 यात्री आए। पांच लाख घरेलू हवाई यात्रियों के साथ 17 नवंबर को भारतीय विमानन के इतिहास में याद किया जाएगा। देश में हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से बढ़कर 158 हो गई है।