राहुल गांधी विपक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं, देश का भी नेतृत्व करेंगे:पायलट

By :  vijay
Update: 2024-09-29 18:00 GMT

कांग्रेस पार्टी के महासचिव सचिन पायलट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, वो राहुल गांधी को एक ऐसे नेता के रूप में देखते हैं जो भविष्य में देश का नेतृत्व करेंगे और जब अगले लोकसभा चुनाव होंगे तो पूरा विपक्ष एकजुट होकर उनके साथ खड़ा होगा.

सचिन पायलट ने कहा, राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वो लोकसभा में केंद्र सरकार से हर मुद्दे पर सवाल पूछते हैं और कई बार राहुल गांधी के सवालों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता. उन्होंने कहा, लोकसभा में विपक्ष का नेता होना एक संवैधानिक पद है जिसके साथ कई जिम्मेदारियां आती है.

“सरकार यू-टर्न लेने पर मजबूर”

सचिन पायलट ने कहा, राहुल गांधी लोकसभा में जनता के मुद्दे उठाने में काफी मुखर रहे हैं जिनके जवाब देने में सरकार बैकफुट पर फंस गई है और सरकार उन फैसलों पर यू-टर्न लेने के लिए मजबूर हो गई है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा, हम राहुल गांधी को एक ऐसे नेता के रूप में देख रहे हैं जो पूरे देश का नेतृत्व करेगा और जब अगले लोकसभा चुनाव होंगे तो पूरा देश और विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा होगा.

उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार को अपने कई फैसलों पर यू-टर्न लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, चाहे वो लैटरल एंट्री का मुद्दा हो, वक्फ बोर्ड बिल हो इन सब पर बीजेपी को अपने कदम वापस लेने पड़े.

जीत का किया दावा

सचिन पायलट ने कहा, पिछले 10 साल के कार्यकाल के बाद बीजेपी सरकार में घमंड आ गया था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के बाद जनता ने एक बड़ा संदेश दिया है और केंद्रीय सरकार में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने आगे कहा, लोगों को मौजूदा सरकार की तुलना में विपक्ष पर ज्यादा भरोसा है. कांग्रेस नेता ने जीत का दावा करते हुए कहा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को शानदार जीत मिलेगी और इसके बाद आने वाले दो राज्यों के विधानसभा चुनाव में (महाराष्ट्र और झारखंड) भी इंडिया गठबंधन प्रदेश में मजबूत स्थिति में है.

Similar News