शादी में जाने के लिए खुद कर रही हैं मेकअप तो ध्यान रखें ये स्टेप्स

By :  vijay
Update: 2024-11-22 18:47 GMT

पार्टी हो या शादी हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत दिखे. खासतौर पर लड़कियां अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर एक चीज का खास ध्यान रखती हैं. इसी वजह से वेडिंग सीजन में कई बार पार्लर का अपॉइंटमेंट मिलना मुश्किल हो जाता है या फिर अगर किसी करीबी की शादी हो तो इतना वक्त नहीं होता है कि पार्लर जाया जा सके, ऐसे में लास्ट मोमेंट काफी उलझन हो जाती है. किसी की शादी में जाने के लिए अगर खुद मेकअप करना हो तो कुछ छोटी बातों को ध्यान में रखकर परफेक्ट मेकअप लुक पाया जा सकता है.

मेकअप करते वक्त ज्यादातर लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत फाउंडेशन बेस को ब्लेंड करने में होती है, लेकिन छोटी-छोटी टिप्स को फॉलों कर लिया जाए तो आप पार्लर की तरह घर पर भी अपने चेहरे पर फाउंडेशन बेस को बिल्कुल सही तरीके से ब्लेंड कर सकती हैं. तो चलिए जान लेते हैं मेकअप करके वक्त किन स्टेप्स को ध्यान में रखना चाहिए.

स्किन को करें मेकअप के लिए तैयार

मेकअप करने से पहले त्वचा को रेडी करना जरूरी होता है, तभी आपका बेस सही तरह से ब्लेंड होता है और मेकअप केकी नजर नहीं आता. इसके लिए सबसे पहले चेहरे को क्लींजर से क्लीन करें और मॉश्चराइजर अप्लाई करें. इसको 30 सेकंड का रेस्ट दें और फिर प्राइमर अप्लाई करें. इससे स्किन के पोर्स खुले हुए दिखाई नहीं देंगे.

ऐसे तैयार करें फाउंडेशन बेस

चेहरे पर अगर दाग-धब्बे हैं या फिर स्किन टोन अन-ईवन है तो कलर करेक्टर या स्किन करेक्टर को अप्लाई कर सकती हैं, लेकिन इसे सही तरह से लगाना आना चाहिए. प्रभावित जगहों पर कलर करेक्टर अप्लाई करें और टैप-टैप करके स्किन में ब्लेंड करें. मेकअप बेस के लिए एक ऐसा फाउंडेशन चुनें जो आपकी स्किन टोन से मैच खाता हो. इसके लिए आप फाउंडेशन को हाथ के उल्टे साइड लगाकर ट्राई कर सकती हैं. पहली बार या नया ब्यूटी ब्लेंडर यूज कर रही हैं तो इसे पहले पानी में भिगो दें और इसे अच्छी तरह से निचोड़ लें इसे कुछ देर तक हवा में रख दें. जब इसमें सिर्फ नमी रह जाए तो इससे अपने बेस को ब्लेंड करें.

हाइलाइट और ब्लश का ऐसे करें यूज

चेहरे पर ब्लश को सिर्फ चिक्स यानी गालों पर लगाया जाता है ताकि नेचुरल ग्लो दिखाई दे. इसके लिए थोड़ा सा ब्लश अप्लाई करके ब्लेंड कर लें. हाइलाइटर को चीकबोन, नोज, जॉलाइन को डिफाइन करने के लिए लगाया जाता है.

आईशैडो और लाइनर करें अप्लाई

बेस तैयार हो जाने के बाद आंखों के मेकअप की बारी आती है. आप चाहे तो आउटफिट से मैच करता हुए आईशैडो के शेड लगा सकती हैं या फिर अपनी स्किन टोन के मुताबिक शेड लें, जैसे सांवली त्वचा पर गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज आदि मैटेलिक शेड्स अच्छे लगते हैं. इसके बाद लाइनर अप्लाई करें.

इस तरह लगाएं लिप्सटिक

मैट लिप्सटिक लगा रही हैं तो ब्रश से लिप्सटिक निकालते वक्त ध्यान रखें कि उसपर बहुत ज्यादा शेड न हो, नहीं तो आपको हैवी महसूस होगा. अगर लिप लाइनर का यूज कर रही हैं तो डार्क और लाइट का कॉम्बिनेशन रखें ताकी दोनों चीजें ब्लेंड हो जाएं. जैसे रेड के साथ आप मैरून कलर का लाइनर यूज कर सकती हैं.  

Similar News