सर्दियों में छोटे बच्चे के साथ जा रहे हैं घूमने, तो इन बातों का रखें ध्यान

By :  vijay
Update: 2024-11-22 18:52 GMT

ठंड का मौसम खुशनुमा होता है. ज्यादातर लोगों को ये मौसम बेहद पसंद होता है. ऐसे में कई सर्दियों में ही कहीं घूमने जाने का इंतजार करते हैं. लेकिन सर्दियों के दौरान वायरस फैलने का भी खतरा होता है. जो लोग छोटे बच्चों के साथ ठंड में कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं, उन्हें थोड़ा सजग रहना चाहिए. सफर के दौरान की गई जरा से लापरवाही से बच्चा बीमार हो सकता है.

कहीं घूमने जाएं और आपका बच्चा बीमार हो जाए तो पूरी ट्रिप खराब हो जाती है. सारा ध्यान बच्चे की तबियत पर ही लगा रहता है. अगर आप सर्दियों में अपने छोटे बच्चे के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी ताकि आपकी आप बिना किसी टेंशन के घूम सके.

डेस्टिनेशन की रिसर्च करें

बच्चे के साथ घूमने जा रहे हैं तो किसी सेफ डेस्टिनेशन को घूमने के लिए चुनें. इसके लिए आप पहले ही रिसर्च कर लें. आप जिस जगह घूमने जा रहे हैं तो वहां इमरजेंसी कॉन्टैक्ट, हॉस्पिटल और फैमिली होटल की जानकारी इकट्ठा कर लें.

गर्म कपड़े और एक्ट्रा जूते रखें

छोटे बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो उनके गर्म कपड़े जरूर रख लें. गर्म कपड़ों से बच्चें ठंड से बचे रहेंगे. इसके साथ ही, आप बच्चे के जूते भी एक्स्ट्रा लेकर जाएं, ताकि भीगने पर आप बदल सकें.बच्चों के हाथों में ग्लव्स भी पहनाएं, ताकि उनके हाथ गर्म रहें. इसके अलावा, बच्चों के सिर को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म टोपी पहनाएं. ध्यान रहे कि टोपी का फैब्रिक ऐसा हो, जो बच्चे को इरिटेट न करे.

ट्रैवल डिटेल करें शेयर

अपने ट्रैवल प्लान को फैमिली के दूसरे सदस्यों के साथ भी साझा करें. आप उन्हें अपने रहने की जगह, फ्लाइट, ट्रेन या बस की डिटेल्स शेयर करें. आपके पूरे शेड्यूल के बारे में परिवार को पता होना जरूरी है.आप सेफ्टी के कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने छोटे बच्चे के साथ आसानी से घूमने जा सकते हैं.

Similar News