सलूंबर सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा ने हासिल की जीत

By :  prem kumar
Update: 2024-11-23 10:20 GMT

 राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में सात सीटों दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़, देवली-उनियारा, दौसा और चौरासी में मतगणना हुई। सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सलूंबर सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा ने जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा ने अंतिम दो राउंड में लगातार बढ़त बनाकर 1285 वोट से जीत हासिल की। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के जितेश कटारा को हराया। यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही।बता दें कि बीजेपी के अमृतलाल मीणा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा ने उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को उपचुनाव में उतारा। कांग्रेस ने रेशमा मीणा को उतारा। वहीं भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से जितेश कटारा ने चुनाव लड़ा।

सलूंबर सीट पर भाजपा जीती

भाजपा की शांता मीणा 1285 मतों से जीते, उन्हें कुल 84428 वोट​ मिले।

बाप के जितेश कटारा 83143 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

कांग्रेस की रेशमा मीणा 26760 ही वोट मिले।

Similar News