पानी के बकाया बिल जमा कराओ नहीं तो काट देंगे कनेक्शन, जलदाय विभाग का खुला ऐलान

Update: 2024-11-23 17:47 GMT

भीलवाड़ा(हलचल) जिले के बिजोलिया कस्बे में लंबे समय से पानी के बिल जमा नहीं करने वालों को चेतावनी दी गई है कि अगर 3 दिन में बिल जमा नहीं कराया गया तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे यह ऐलान एक कार पर लाउडस्पीकर लगाकर किया गया। कई लोगो के नल कनेक्शन काट दिए गए

बिजौलिया में जलदाय विभाग को पानी के बकाया बिलों की वसूली करने के लिए गली मोहल्लों में मुनादी करवानी पड़ रही हैl पीएचईडी विभाग द्वारा आज कस्बे के सभी वार्डों में कार में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को अपने बकाया बिल जमा कराने के लिए बोला जा रहा हैl

जेईएन रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि एक अभियान चलाकर बकाया बिलों की वसूली की जा रही हैl कस्बे में करीब 67 लाख में से 6 लाख रुपए की वसूली एक महीने में की गई हैl डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के 10 नल कनेक्शन भी काटे गए हैं। कस्बे में करीब साढ़े तीन हजार नल कनेक्शन हैं। कंज्यूमर के घर जाकर उन्हें बकाया बिलों की जानकारी देकर बिल जमा कराने को कहा गया है।

बिजौलिया में जलदाय विभाग को पानी के बकाया बिलों की वसूली करने के लिए गली मोहल्लों में मुनादी करवानी पड़ रही हैl

बिजौलिया में जलदाय विभाग को पानी के बकाया बिलों की वसूली करने के लिए गली मोहल्लों में मुनादी करवानी पड़ रही हैl

जो उपभोक्ता बकाया जमा नहीं करा रहे हैं उनके नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कस्बे के 150 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके 10 सालों से बिल राशि बकाया हैंl तीन दिन में अगर बकाया राशि जमा नहीं होती है तो इनके नल कनेक्शन काट दिए जाएंगेl इसके बाद सैकड़ों ऐसे कंज्यूमर हैं जिन्होंने 5 सालों से बिल नहीं जमा कराया है उन्हें टारगेट किया जाएगा व बकाया राशि हर हाल में जमा करानी होगी।

Similar News