सरकारी स्कूल में खाने के बाद छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
डीग। लाला मनोहरलाल खण्डेलवाल राजकीय बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार दोपहर स्कूल की करीब आधा दर्जन छात्राओं के अचानक अचेत होने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। इधर अचानक बच्चियों की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर खाना खाने के बाद अचानक स्कूल की दो छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। कुछ देर बाद ही अन्य दो और छात्राओं की भी तबीयत बिगड़ गई। बताया गया है कि छात्राएं खाना खाने के बाद अचानक अचेत हो गई। जिसमें पहले कक्षा 11वीं की छात्रा रवीना की तबीयत बिगड़ी। उसके साथ ही उसकी कक्षा की ही अन्य तीन छात्राएं गुंजन, टीना और तमन्ना को भी पेट दर्द के बाद घबराहट की शिकायत हुई।
जिस पर उन्हें विद्यालय के शिक्षक राजकीय अस्पताल ले गए। जहां दो बच्चियों टीना और तमन्ना को तो प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन उन्हें घर ले गए। वहीं रवीना और गुंजन को उनके अभिभावक उपचार के लिए उन्हें भरतपुर ले गए। अचानक हुई इस घटना के बाद स्कूल की अन्य छात्राओं के बीच यह घटना रहस्यमयी हो गई। समाचार लिखे जाने तक सभी बच्चियों की तबीयत ठीक बताई गई है।