बच्चे ने खेलते समय निगला सेल, फेफड़ों में फंसा,एआई से पूछते समय आया पकड़ में

By :  vijay
Update: 2025-06-23 06:15 GMT
बच्चे ने खेलते समय निगला सेल, फेफड़ों में फंसा,एआई से पूछते समय आया पकड़ में
  • whatsapp icon

जिले के दीगोद में 8 साल का एक बच्चा खेलते समय सेल निगल गया। घटना का पता तब चला जब वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से यह सर्च कर रहा था कि पेट में फंसे सेल को कैसे निकाला जाए। इसके बाद परिजन उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती किया गया है।

यहां एक्सरे जांच में सामने आया कि निगला गया सेल बच्चे के फेफड़ों में फंसा हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार यह सेल सामान्य स्थिति में मल के जरिए बाहर निकल सकता है, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया कर उसे निकाला जाएगा।

दीगोद निवासी मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा दिव्यांश, जो कक्षा 2 का छात्र है, घर पर खेलते समय सेल को जीभ से चेक कर रहा था और अचानक वह उसे निगल गया। इसके बाद दिव्यांश बार-बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप से यह सर्च कर रहा था कि पेट में फंसे सेल को कैसे निकाला जाए। उसकी मां ने उसे मोबाइल पर यह करते हुए देखा लेकिन वह काफी देर तक यह बात परिवार से छुपाता रहा। इसके बाद सख्ती से पूछे जाने पर उसने पूरी घटना बता दी।

एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि बच्चे की जांच के दौरान किए गए एक्सरे में फेफड़ों में सेल फंसा पाया गया है। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और उसे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है। परिजनों को इलाज की प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है और शीघ्र ही उचित इलाज कर सेल को निकाला जाएगा।

Similar News