निःशुल्क डेयरी फार्मिंग व वर्मी कम्पोस्ट बनानेे का प्रशिक्षण शुरू
चित्तौड़गढ़ । बैंक ऑफ बड़ौदा (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा संस्थान में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से जिला प्रबंधक श्री पदम सिंह पंवार उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आकाश कोठारी एवं फैकल्टी सत्यनाराण कुमावत उपस्थित थें। मुख्य अतिथि द्वार सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। एवं इस प्रशिक्षण से किसानों में डेयरी सम्बन्धित गतिविधियों को व्यावसायिक ढंग सें करनें की क्षमता का विकास होगा जिससे वे सफल उद्यमी बन सकें। निदेशक आकाश कोठारी द्वारा युवाओं को संस्थान के उद्धेश्यों की जानकारी दी गई।
फैकल्टी द्वारा प्रतिभागियों को माइक्रोलैब आईस ब्रेकिंग करवाया गया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक दुसरे से परिचय करवाया गया एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।