स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रोडवेज़ बस स्टैंड पर की सफ़ाई
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-26 11:04 GMT
चित्तौड़गढ़र। नगर परिषद के द्वारा 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को ज़िला कलक्टर आलोक रंजन के आदेश और दिशा निर्देश से रोडवेज़ बस स्टैंड परिसर में पूरे परिसर की सफ़ाई तथा अंदर स्थित नाला-नालियों और यूरिनल आदि की सफ़ाई करवाई गई। इस दौरान बस स्टैण्ड परिसर पर आमजन, बस चालक, परिचालक, रोडवेज़ स्टाफ, दुकानदारों आदि को स्वच्छता, पॉलीथिन का यूज नहीं करने, प्लास्टिक से होने वाले नुक़सान आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही नगर परिषद के द्वारा नवाचार करते हुए एक दिन पूर्व ही बस स्टैंड परिसर में प्लास्टिक बोतल को नस्ट करने वाली बोतल कर्स्ट मशीन लगाई गई थी इसके बारे में भी जानकारी दी गई। सफ़ाई के दौरान श्रमदान किया और अंत में ने सभी को स्वच्छता कि शपथ दिलाई गई ।