सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र पर सूक्ष्म सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक दम्पति प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2024-09-26 12:51 GMT



चित्तौड़गढ़,  । सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र पर गुरुवार को सूक्ष्म सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक दम्पति प्रशिक्षण आयोजन किया गया जिसमें 25 कृषक दम्पति (50 कृषक) ने भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण में एवं डॉ. विमल सिंह राजपूत ने कृषक दम्पति को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की, डॉ. रतन लाल सौलंकी, कार्यक्रम समन्यवक चित्तौड़गढ़ ने पौधों की वृद्धि के लिये आवष्यक कारक प्रकाश, जल एवं नमी प्रबंधन तथा मृदा के प्रकार की जानकारी दी, राजाराम सुखवाल ने सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र पर उपलब्ध पौधों एवं केन्द्र पर आयोजित होने वाली गतिविधियों की एवं नर्सरी स्थापन एवं प्रबंधन तथा संरक्षित खेती की जानकारी प्रदान की गई। मुकेश धाकड़ सहायक निदेशक उद्यान ने फल बगीचों एवं सब्जियों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी, गोपाल जी धाकड़ कृषि अधिकारी (सामान्य) ने बागवानी फसलों के कटाई उपरान्त उनमें विभिन्न तकनीकी द्वारा मूल्य संवर्धन करने की जानकारी दी, प्रशान्त कुमार जाटोलिया कृषि अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म सिंचाई योजना के साथ कृषि विभाग योजनाओं की जानकारी, ज्योती प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी (सामान्य) ने अधिक से अधिक उद्यानिकी फसलों में सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र लगाने हेतु आवाहन किया,  नोविना शेखावत कृषि अधिकारी उद्यान ने कृषि में महिलाओं की भागीदारी एवं उन्नत उद्यानिकी खेती के बारे में जानकारी दी।

दिनेश कुमार जागा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. महेन्द्र सिंह डुडी, डी.डी.एम नाबार्ड ने नाबार्ड द्वारा कृषि से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अन्त में उपस्थित कृषक दम्पतियों का प्रशिक्षण सम्बन्धित प्रश्नात्तरी आयोजित की गई जिसमें सही उत्तर देने वाले कृषक   सीमा बाई,   बादाम बाई एवं  अलोल बाई को क्रमः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में डॉ. शंकर लाल जाट उप निदेशक उद्यान ने कृषक दम्पतियों का आभार व्यक्त करते हुए उद्यानिकी फसलों में अधिक से अधिक सूक्ष्म सिंचाई सयन्त्रों का उपयोग कर पानी की बचत करने का आवाहन किया। समापन के दौरान डॉ. राजेन्द्र कुमार सामोता, उपनिदेशक कृषि एवं पदने परियोजना निदेशक (आत्मा) चित्तौड़गढ़, डॉ प्रकाश चन्द्र खटीक सहायक निदेशक उद्यान, जोगेन्द्र सिंह राणावत कृषि अधिकारी उद्यान, अनिल कुमार भावरिया कृषि पर्यवेक्षक उद्यान एवं शंकर जी उपस्थित थे।

Similar News