जोगणियां माताजी मंदिर में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र महोत्सव,घटस्थापना से शुरू होगा 10 दिवसीय मेला

Update: 2025-09-21 16:17 GMT

चित्तौड़गढ़  मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणियां माताजी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव सोमवार, 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना की जाएगी। इससे पहले मंदिर तक सरोवर से कलश यात्रा निकाली जाएगी।

मंदिर विकास प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि मां सरस्वती, महाकाली और महालक्ष्मी की प्रतिमाओं का रोजाना स्वर्ण मुकुट में श्रृंगार होगा। दस दिवसीय महोत्सव में पंचकुंडीय महायज्ञ, शतचंडी पारायण और अखण्ड रामायण पाठ होंगे। देवी भागवत कथा वाचन और रामलीला का मंचन भी आयोजित किया जाएगा।

वेद स्कूल के छात्र प्रतिदिन चतुर्वेद मंत्रोच्चारण करेंगे। 26 और 28 सितंबर को रामलीला के बाद भजन संध्या होगी। दुर्गा अष्टमी पर 29 सितंबर को महारात्रि जागरण होगा, जिसमें पूरी रात दर्शन की व्यवस्था रहेगी। 30 सितंबर को भजन संध्या और देवी पर आधारित नृत्य नाटिका आयोजित होगी। महायज्ञ की पूर्णाहुति 1 अक्टूबर को होगी। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन, ठहरने, भोजन, पानी और सुरक्षा की व्यवस्थाएँ की गई हैं।

साथ ही, बेगूं के बड़ोदिया महादेव सत्संग भवन में 22 से 30 सितंबर तक 53वां रामचरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ होगा। पंडित अजय शर्मा की उपस्थिति में भक्त रामचरित मानस का पाठ करेंगे।

Tags:    

Similar News