रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा
उदयपुर । सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना, उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह 100फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आयोजन में एक से बढक़र एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ।
फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि बीजेएस कोई एक संस्था नहीं वरन एक विचार धारा है। बीजेएस एक परिवार है जो हर कार्य समयबद्धता एवं सुन्दर रूप से करता है। वर्ष 2025 के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस, 4 फरवरी को विश्व केंसर दिवस, 22 मार्च को विश्व जल दिवस, 25 अप्रेल को केरियर कम्पास, 11 मई को अन्तराष्टीय मातृ दिवस, 5 जून को पर्यावरण दिवस, 15 जून को विश्व पितृ दिवस, 20 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह, 5 सितम्बर को गुरु दक्षिणा दिवस, 1 अक्टूबर को विश्व शाकाहार दिवस आदि आयोजन बीजेएस उदयपुर द्वारा प्रमुख रूप से किए जाएगें। उन्होनें नारी शक्ति की सराहना करते हुए उनके योगदान को अद्वितीय बताया तथा सामाजिक समस्याओं के समाधान में महिलाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। नारी शक्ति समाज की धूरी है जो सकारात्मक सोच के साथ समाज में कार्य करे तो क्रंातिकारी परिवर्तन संभव है।
अध्यक्ष यशवंत कोठारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह में वर्षभर में देश के अलग-अलग प्रांत के उत्सव व त्यौहार का एक घंटे का सुन्दर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियोंं का आयोजन हुआ जिसमें मकर संक्राति ग्रुप द्वारा काई पो छे, हे शुभारंभ हो शुभारंम्भ मंगल बेला आई..., बोलो हर-हर महादेव, शिव पुराण..., होली ग्रुप ने ओ रे पिया आज रंग है नया..., होली के रंग मा ढोलीरा ढोल बाजे..., सावन की तीज ग्रुप ने प्यार मिल जाये पिया का प्यार मिल जाए..., हलरियों तो लाजो मारे संावरा... सावन लाग्यो, बादलो बरसाण लाग्यो..., स्वतन्त्रता दिवस ग्रुप ने ऐ वतन वतन मेरे आबद रहे तू...,रंग दे बसंती बसंती..., सुना गौर से दूनिया वालों... जन्माष्टमी गु्रप ने जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की.., प्रेम में राधा नाचेगी...गणपति ग्रुप में श्री गणेश देवा श्री गणेशा देवा.., नवरात्रि ग्रुप ने गलगोटो, गलगोटो.., म्हारो ढोलीरा री साथ...रामायण ग्रुप ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेगें राम आऐंगे ..., जनम जनम की खोज बताए.., दीपावली में सभी ग्रुप ने दीपावली गली-गली बन के खुशी घाई रे... सहित राजस्थानी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, तलवार सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महामंत्री भूपेन्द्र गजावत ने बताया कि कार्यक्रम में नीतू गजावत, कुलदीप मोगरा, अविनाश जैन, राकेश पोरवाल, अंकिता तलेसरा, अंजलि जैन, शालिनी जैन, लीना डूंगरपुरिया, विजेता जैन, दीपक बोल्या, जय पोरवाल, संदीप कावडिय़ा, गौरव गोलछा आदि का विशेष संयोजन रहा। पंन्चुअलिटी के लिए चन्द्रकाला बोल्या, सीमा जैन, संध्या कोठारी, भावना पोखरना व सुनीता गडिय़ा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा एवं महामंत्री प्रियंका जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत एवं वर्षभर का प्रगति प्रतिवेदन अध्यक्ष यशवंत कोठारी ने प्रस्तुत किया। आभार कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनिका जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, समन्वयक चन्द्रप्रकाश चोरडिया, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता, जीतो उदयपुर चेन्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, महामंत्री अभिषेक संचेती, महिला विंग की ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, नीता छाजेड़, सोनाली जैन, सपना मुरावत,भूमिका धन्नावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।