गिर्वा ब्लॉक के युवा महोत्सव का आयोजन 13 को
By : vijay
Update: 2024-12-11 12:47 GMT
उदयपुर, । राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में ब्लॉक गिर्वा के ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 13 दिसंबर शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में होगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों के लगभग 600 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले समस्त प्रतिभागी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में दिनांक 13 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 8ः बजे अपनी उपस्थिति देंगे।