महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की 13वीं कार्यकारिणी बैठक का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-26 13:58 GMT

 

उदयपुर,  । महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की 13वीं कार्यकारिणी बैठक गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पदेन अध्यक्ष महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में हुई।

जिला खेल अधिकारी एवं सोसायटी सदस्य डाॅ महेश पालीवाल ने बताया की खेलगांव सोसायटी की उक्त बैठक में खेलगांव उदयपुर में खेलों के विकास कार्यो हेतु मुख्यतः नवीन विकास कार्य, वर्तमान तरणताल की रिपेयरिंग एवं शेड स्थापना कार्य, 25 एवं 50 मीटर शूटिंग रेंज निर्माण कार्य, दो टेनिस क्ले कोर्ट निर्माण कार्य, क्रिकेट मैदान हेतु राॅलर, घास कटिंग मशीन, साईडस्क्रीन, टायलेट्स ब्लाॅक, पेवेलियन निर्माण कार्य , नवनिर्मित जिम भवन हेतु नवीन मशीनों का क्रय समेत कई निर्णय लिए गए। शर्मा ने बताया कि उपरोक्त कार्यों पर उदयपुर विकास प्राधिकरण लगभग 12.00 करोड़ का खर्च कर खेलगांव का विकास करेगी।

इसी प्रकार खेलगांव की सुरक्षा, साफ-सफाई, नियमित रखरखाव इत्यादि कार्य सोसायटी स्तर पर करवाये जाने का निर्णय लिया गया जिसके लिये 90.80 लाख रूपये यूडीए द्वारा सोसायटी को राशि उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्य क्रिकेट मैदान जो की हाल ही में यू.डी.ए द्वारा तैयार किया गया जिसका संचालन सोसायटी द्वारा किया जा रहा है, आमजन के उपयोग हेतु प्रतिदिन 8 हजार, राजकीय अवकाश के दिन 10 हजार एवं प्रति स्लॉट 3 घंटे 30 मिनट के अनुसार 4 हजार की दर निर्धारित कर बुकिंग शुल्क लेने पर भी सहमति बनी।

बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, कोषाधिकारी शहर सीमा गितेषश्री मालवीय ,मुख्य लेखाधिकारी दलपत सिंह राठौड़, नीरज माथुर अधीक्षण अभियन्ता राजीव गुप्ता, समेत खेलगांव कार्यालय कार्मिक इत्यादि उपस्थित रहे।

Similar News