हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का राज्य स्तरीय ब्लॉक सचिव प्रशिक्षण शिविर कलडवास में शुरू
उदयपुर, । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य की अनुशंसा और प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेशानुसार हिंदुस्तान स्काउट का राज्य स्तरीय ब्लॉक सचिव एवं बेज निरीक्षक का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज राज्य मुख्यालय के तत्वधान में उदयपुर के कलड़वास स्थित सरस्वती नर्सिंग कॉलेज में शुरू हुआ । शिविर में प्रदेश के 24 जिलो के ब्लॉक सचिव भाग ले रहे हैं। जिसमें शिक्षा विभाग के व्याख्याता , वरिष्ठ अध्यापक , शिक्षक शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक हैं जो सरकारी कार्मिक हैं जो हिंदुस्तान स्काउट के ब्लॉक सचिव का कार्य कर रहे हैं प्रशिक्षण मैं भाग लेने विभिन्न जिलों से आज उदयपुर शिवर स्थल पर पहुंचे। आज सोमवार को सांय 3.30 बजे आयोजित राज्य स्तरीय शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय की भवन निर्माण एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत थे । समारोह की अध्यक्षता हिंदुस्तान स्काउट के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने की। विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती के उदयपुर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के महासचिव प्रभुलाल डांगी , लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत के संयुक्त सचिव अभिजीत शर्मा, सदस्य अमित जैन एवं महासचिव नितिन मोटवानी, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया थे। सरस्वती नर्सिंग कॉलेज के प्रबंध निदेशक एवं कलडवास चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गिरीश शर्मा का प्रशिक्षण शिविर हेतू महाविद्यालय भवन 5 दिनों तक निशुल्क प्रदान करने पर धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।
हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन गिल ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन स्वागत सत्र, पंजीकरण, सामान्य जानकारी , बसावट, सामग्री वितरण ,टोली गठन करते हुए शिविर के नियम एवं शिविर के उद्देश बताए गए। संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि शिविर में पाली, सिरोही, दोसा, अजमेर, नागौर , जैसलमेर ,करोली ,बांसवाड़ा ,भीलवाड़ा ,सीकर, कोटा ,जोधपुर ,जयपुर ,सवाई माधोपुर,उदयपुर ,राजसमंद ,भरतपुर, बीकानेर ,श्रीगंगानगर , डीग ,अलवर प्रतापगढ़ और टोंक जिले के ब्लॉक सचिव शिविर में प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह राणावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट संगठन नर सेवा- नारायण सेवा के भाव को ध्यान में रखकर समाज और देश सेवा के काम करते हुए बालक बालिकाओं में गुरुकुल पद्धति की विभिन्न विधाओं के माध्यम से उन्हें कर्मठ, निष्ठावान, आज्ञाकारी, अनुशासन प्रिय ,इमानदार और विषम परिस्थितियो व कम संसाधनों में जीवन यापन की कला सिखाता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे हर समय तन ,मन ,धन से ऐसे सेवाभावी संगठन की सेवा के लिए हरदम तत्पर रहेंगे।
उद्घाटन समारोह में अपने उद्बोधन में संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया कहा कि स्काउटिंग बालकों और युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम है , यह एक आंदोलन है जो जीवन जीने की कला सिखाता है । इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों में अनिवार्य कर दिया गया । अपने अध्यक्षीय भाषण में राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने कहा कि इन पांच दिनों में सभी ब्लॉक सचिव को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि उनको अपने अपने ब्लॉक में जाकर किस प्रकार से कार्य करना है, पंजीकरण, रिकॉर्ड संधारण ,गतिविधि संचालन आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सभी मेहमानों का राज्य आयुक्त रिपुदमन गिल के नेतृत्व में स्कार्फ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। स्काउट प्रार्थना का सामूहिक गायन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल के निर्देशन में स्काउट बालकों द्वारा सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।