जहाजपुर मे भगवान के बेवाण पर पथराव को लेकर खजूरी बंद - मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Update: 2024-09-15 09:26 GMT



खजूरी(लक्ष्मण मेघवंशी)

- उपतहसील स्तर पर रविवार को सुबह 11 बजे बाजार बंद हुए साथ ही सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण जय श्री राम के नारो के साथ उपतहसील कार्यालय पर पहुँचे, शनिवार झलजुलनी एकदशमी पर भगवान के बेवान पर उपद्रोहीयों नें पथराव को लेकर हिन्दू धर्म की आस्था को खंडित किया इसी घटना को लेकर समस्त क्षेत्र मे आक्रोश बना हुवा है इसी क्रम मे खजूरी ग्रामीण एवं युवा शक्ति नें आव्हान करते हुए जरूरी सेवाओ को छोड़ सम्पूर्ण बाजार बंद करवाकर उपतहसील कार्यालय मे नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन की मांग मे राम रेवाड़ी मे असामाजिक तत्वों द्वारा समुदाय विशेष के धर्म स्थल से पथराव पथराव कर क्षेत्र की शांति बिगाड़नें का प्रयास किया गया घटना मे शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अवैध निर्माण के ध्वस्त के साथ कठोर कार्रवाई की मांग की इस दौरान सैकड़ो की भीड़ मे ग्रामवासी मौजूद रहे,

Similar News