पुलिस के वांटेड हरीओम ने उपलब्ध करवाई थी फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल, पूछताछ में आरोपितों ने किया खुलासा

पुलिस के वांटेड हरीओम ने उपलब्ध करवाई थी फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल, पूछताछ में आरोपितों ने किया खुलासा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। विशेष पुलिस टीम पर फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल आरोपित कमलेश व राहुल को वांछित आरोपित हरिओम ने उपलब्ध करवाये थे। यह खुलासा गिरफ्तार कमेलश व राहुल ने पुलिस पूछताछ में किया है। इस बीच, गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 22 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर लाल के अनुसार, 6 नवंबर को जमीनी विवाद के चलते चार लोगों ने शास्त्रीनगर में विद्यासागर सुराणा के मकान पर फायरिंग की थी। इस घटना को लेकर सुराणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। फायरिंग में शामिल आरोपितों को दबोचने के लिए विशेष टीम गठित की गई। यह टीम खास सूचना पर आरोपितों की तलाश करते हुये हरणी महादेव सरहद में पहुंची, जहां फायरिंग मामले में वांछित आरके कॉलोनी निवासी कमलेश 23 पुत्र सत्यनारायण जांगिड़ व पलासिया निवासी राहुल 21 पुत्र विनोद सैन ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुये दोनों आरोपितों को पैर में गोली मार दी। मौके से आरोपितों द्वारा फायरिंग के काम ली दो देसी पिस्टलें व कारतूस बरामद किये गये। पुलिस पर फायरिंग को लेकर सीआई सुरजीत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में सोमवार को आरोपित राहुल व कमलेश को गिरफ्तार किया गया।

मंगलवार को दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में तफ्तीश के लिए रिमांड चाहा। न्यायालय ने दोनों को 22 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस बीच आरोपितों ने कबूल किया कि विद्यासागर सुराणा के घर फायरिंग के लिए ये पिस्टल हरीओम ने उपलब्ध करवाई थी। हरिओम व बालू जाट सुराणा के घर फायरिंग मामले में अभी फरार हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि फिल्हाल दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

कमलेश ने की थी सुराणा के घर फायरिंग

सब इंस्पेक्टर भंवर लाल ने बताया कि आरोपित कमलेश ने पूछताछ में कबूल किया कि सुराणा के घर भी उसी ने गोली चलाई थी। उन्होंने बताया कि कमलेश का पूर्व में भी आपराधिक रेकार्ड रहा है। उधर, सुराणा के घर फायरिंग मामले में अभी राहुल, कमलेश, हरीओम व बालू जाट की गिरफ्तारी शेष है।

Next Story