मांडल के युवक की चित्तौड़ सीमेंट फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने से मौत, पिता ने लाश लेने से किया इनकार

मांडल के युवक की चित्तौड़ सीमेंट फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने से मौत, पिता ने लाश लेने से किया इनकार
X

भीलवाड़ा/ चित्तौड़गढ़ (हलचल)। जिले के मंडल कस्बे के रहने वाले एक इंजीनियर की आज चित्तौड़गढ़ जिले में आदित्य सीमेंट फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। अमृत इंजीनियर के पिता ने कंपनी के एचओडी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते वह लाश लेने से इनकार कर दिया।जगवीर सिंह ने बताया कि मांडल, भीलवाड़ा हाल आदित्य सीमेंट की स्टॉफ कॉलोनी निवासी निखिल (28) पुत्र दिनेश सनाढ्य आज जनरल शिफ्ट में काम करने फैक्ट्री गया था। कुछ देर बाद ड्राई फ्लैश प्रोजेक्ट साइट में गया और साइलो के ऊपर चेकिंग करने गया। इस दौरान निखिल नीचे गिर गया। आस-पास के साथियों ने देखा तो उसे आदित्य सीमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। करीब एक बजे निखिल को जिला हॉस्पिटल लाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर सावा पुलिस पहुंची। परिवारजनों को भी सूचना दी गई। परिवार से मृतक का छोटा भाई प्रफुल्ल कुमार (24) आया। जिसके बाद निखिल के शव का पोस्टमार्टम किया गया। भाई प्रफुल्ल कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट सौंपी।




पोस्टमार्टम के समय पिता दिनेश कुमार चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल पहुंचे। परिजनों ने इसके बाद शव लेने से मना कर दिया और फैक्ट्री मैनेजमेंट पर आरोप लगाया। पिता दिनेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा निखिल पहले वंडर सीमेंट में काम करता था। अभी 7-8 महीने पहले ही उसने वंडर सीमेंट की नौकरी छोड़कर आदित्य सीमेंट ज्वाइन की थी। यहां बिना अवकाश दिए बिना उससे लगातार काम करवाया जा रहा था।

Next Story