मुआवजे और नौकरी देने की मांग को लेकर दिनभर चली वार्ता और प्रदर्शन, शाम को बनी सहमती
भीलवाड़ा। जिले के गुलाबपुरा शहर में हॉस्पिटल चौराहे के पास शुक्रवार शाम जिंक से अनुबंधित ट्रेवलर बस की टक्कर से युवक हरिओम वर्मा की मौत हो गई व प्रिंस घायल हो गया था । इस घटना के बाद शनिवार सुबह विभिन्न संगठनों के सदस्य व नगरवासी व स्टूडेंट्स नेमृतक व घायल के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। दिनभर चले घटनाक्रम के बाद शाम को सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच चली लंबी वार्ता के बाद शाम को मृतक आश्रितों को 25 लाख व एक सदस्य को नौकरी, जबकि घायल को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पर यह सहमति बनी। धरना प्रदर्शन व वार्ता में क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह साँखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम कार्यालय सभागार में आयोजित वार्ता में विधायक सांखला, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, तहसीलदार रणवीर सिंह, पुलिस डिप्टी जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, नगर भाजपा अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत व कम्पनी के प्रतिनिधि शामिल हुये।। उधर, प्रदर्शन को देखते हुये गुलाबपुरा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये।