बेकाबू कार ने कांवड़ियों को रौंदा,2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, 2 घायल

बेकाबू कार ने कांवड़ियों को रौंदा,2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, 2 घायल
X

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। टाटा हैरियर ने कांवड़ियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को अस्पताल लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा मुरादनगर थाना क्षेत्र के दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को हुआ। बताया जाता है कि तीनों मृतक हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले हैं। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरीदाबाद के थाना तिगांव के महमूदपुर गांव के रहने वाले राहुल ने भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इस भीषण सड़क हादसे में घायल हुए शिव भक्त राहुल ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि 15 साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे। 25-26 फरवरी की देर रात करीब एक बजे भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि एक बाइक पर उनके भाई देवेंद्र हरेंद्र तथा अजय सवार थे। जबकि दूसरी बाइक पर सुनील और सुंदर अपने अन्य साथियों का इंतजार करने के लिए सड़क के किनारे रुक गए थे। जबकि अन्य साथी उनसे कुछ दूर टेंपो में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को ओवरटेक करते हुए दोनों बाइकों को रौंद डाला। घटना के बाद चीख- पुकार मच गई।

Next Story