रीट एग्जाम कल से :: जिले में 51 सेंटर्स पर 41352 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

जिले में 51 सेंटर्स पर 41352 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार से दो दिन होने वाले रीट-2024 एग्जाम में भीलवाड़ा जिले में 51 केंद्रों पर 41352 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन दो पारी में सुबह 10 से 12. 30 व दूसरी पारी दोपहर 3 से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी। दूसरे दिन एक पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक परीक्षा होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यहां बनाये एग्जाम सेंटर

एग्जाम को लेकर शहर सहित आटूण, पालड़ी, आरजिया, अगरपुरा, पांसल, मांडल, सुवाणा के स्कूलों में भी सेंटर बनाये हैं। खास बात यह है कि इस बार रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही अभ्यर्थियों की सारी डिटेल मिल जायेगी।

...तो नहीं मिलेगा प्रवेश

फर्जी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन होगा। ऐसे में एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी की ओर से लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो से मिलान नहीं हुआ तो अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही अंगूठे का निशान भी लिया जाएगा।

सभी सेंटरों पर लगाये सीसी टीवी कैमरे

सभी सेंटर सीसीटीवी कैमरों से लैस है। पेपर, सेंटर पर पहुंचने, खोलने और परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने की पूरी प्रोसेस की वीडियोग्राफी की जायेगी। इसके साथ ही पेपर को-ऑर्डिनेटर और फ्लाइंग के पास वीडियोग्राफर होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सकेगा।

परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज में सफर फ्री

रीट का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। इस बार पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी की है तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेगा। वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेगा। अभ्यर्थियों को यह सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी।

Next Story