पांच दिन की चेतावनी के बाद अतिक्रमण पर चला पीला पंजा,: हटाई केबिनें और कच्चे-पक्के निर्माण

हटाई केबिनें और कच्चे-पक्के निर्माण
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पांच दिन की लगातार चेतावनी के बाद नगर निगम व नगर विकास न्यास ने शुक्रवार को अतिक्रमणों पर पीला पंजा चलाया। चित्तौडग़ढ़ रोड़ पर यह कार्रवाई की गई। इससे अतिक्रमियों में खलबली मच गई। बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देशन पर अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान शहरी क्षेत्र में चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसी के चलते अजमेर रोड़ के बाद चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर काबिज अतिक्रमियों को नगर निगम व नगर विकास न्यास द्वारा 5 दिन से अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी जा रही थी। चेतावनी के चलते कुछ अतिक्रमियों ने स्वत: ही अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ शुक्रवार को कोई शुरु की गई। इसी के तहत हाइवे किनारे लगी केबिनों को हटवाया गया। वहीं फुटपाथ व अन्य पक्के अतिक्रमणों पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त किया गया।

Next Story