शाहपुरा जिले में एसीबी की कार्रवाई: - छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

- छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भ्रष्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम ने शुक्रवार को शाहपुरा जिले में ट्रैप कार्रवाई करते हुये रीठ पटवारी अनिल कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी का कहना है कि आरोपित ने यह रिश्वत एक परिवादी से एक किसान से थ्री फेस कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने व राजस्व रेकार्ड में कुएं का इंद्राज करने की एवज में ली। बता दें कि आरोपित पटवारी के पास कोटड़ी तहसील के सांखड़ा का अतिरिक्त चार्ज भी है।

एसीबी सूत्रों के अनुसार, ए.सी.बी. की भीलवाड़ा-प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी कृषि भूमि पर थ्री फेस कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने एवं राजस्व रिकार्ड में कुआं का इन्द्राज करने की एवज में पटवारी अनिल कुमार10 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर उसे परेशान कर रहा है।

इस शिकायत पर एसीबी डीआईजी अजमेर कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद शुक्रवार को एसीबी,भीलवाड़ा प्रथम की निरीक्षक कल्पना राठौड़ ने ट्रैप कार्रवाई करते हुये पटवारी अनिल कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आठ हजार रुपये लेकर लौटा दिये दो हजार

एसीबी सूत्रों का कहना है कि आरोपित पटवारी ने रिश्वत लेन-देन के समय परिवादी से आठ हजार रुपये लिये थे। इस राशि में से दो हजार रुपये उसने वापस परिवादी को लौटा दिये। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है।

ये थे टीम में

डीएसपी पारसमल, सीआई कल्पना राठौड़, सब इंस्पेक्टर राजेशकुमार आचार्य, एएसआई रामपाल, नेमीचंद, दीवान खालिद, प्रेमराज, शिवराज, रामेश्वर आदि शामिल थे।

Next Story