सहाड़ा विधायक पीतल‍िया का अवैध बजरी खनन पर फूटा गुस्सा, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, धरने पर बैठने की दी चेतावनी

सहाड़ा विधायक पीतल‍िया का अवैध बजरी खनन पर फूटा गुस्सा, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, धरने पर बैठने की दी चेतावनी
X

भीलवाड़ा। रायपुर-सहाड़ा तहसील क्षेत्र इन दिनों अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर सुर्खियों में है। सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया और बजरी माफियाओं के बीच लगातार विवाद की खबरें आ रही हैं। विधायक पितलिया इस मुद्दे पर काफी सख्त नजर आ रहे हैं।

उन्होंने रायपुर थानेदार सुरेंद्र गोदारा और सहाड़ा डिप्टी एसपी रविंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये अधिकारी अवैध खनन में शामिल हैं। उन्होंने खनिज विभाग के अफसरों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।

पितलिया ने चेतावनी दी है कि अगर कल तक थानेदार और डिप्टी एसपी को नहीं हटाया गया तो वे जनता के साथ धरने पर बैठेंगे।

पितलिया ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव से कलेक्टर चैंबर में मुलाकात की। पितलिया ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर और एसपी को भी साफ-साफ कह दिया है कि अवैध खननकर्ताओं पर पेनल्टी क्यों नहीं लगाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी मिले हुए हैं और उनकी मिलीभगत से रायपुर तहसील क्षेत्र में अवैध बजरी खनन हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इन अधिकारियों को हटाया जाए।

सहाड़ा विधायक पितलिया ने बताया कि रायपुर तहसील क्षेत्र में बाड़ी, बागोलिया, धूलखेड़ा, पाटिया का खेड़ा में अवैध खनन चल रहा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण दो दिन से धरने पर बैठे थे और उनकी मांग है कि आवंटित लीज में खनन होने पर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जहां लीज नहीं है, वहां से बजरी निकाली जा रही है।


Tags

Next Story