पहलगाम हमले के बाद भड़के लोग; छप्पन दुकान पर लगे पोस्टर: दुकानदारों ने पाकिस्तान आर्मीचीफ को बनाया सूअर

इंदौर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश आगबबूला है। आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई। घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है। इस बीच मध्य प्रदेश में भी लोग पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में छप्पन दुकान के बीच जानता ने पाकिस्तानियों के खिलाफ पोस्टर लगा दिए हैं। इस पोस्टर के माध्यम से पाकिस्तानियों का विरोध जताया जा रहा है।
'पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजंस आर नॉट अलाउड'
मध्य प्रदेश के इंदौर में छप्पन दुकानों के बीच लोगों ने एक पोस्टर लगाया है। इसमें एक सुअर की तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें लिखा गया है कि Pigs And Pakistani Are not Allowed (सूअरों और पाकिस्तान के लोग यहां आना माना है)। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
आतंकियों का सिर काटने पर एक करोड़ का इनाम
इंदौर शहर के एडवोकेट लोकेश मंगल ने आतंकवादियों का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखने के साथ मेल भी भेजा है। मंगल का कहना है जिस तरह से निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा गया है वह चिंता का विषय है। यही वजह है उन्होंने आतंकवादियों का सिर काटकर लाने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों को आतंकियों ने धर्म पुछकर गोलियों से मार डाला था।