भालड़ी खेड़ा में पैंथर का आतंक: गोशाला में बछड़े सहित दो पशुओं की मौत

भालड़ी खेड़ा में पैंथर का आतंक: गोशाला में बछड़े सहित दो पशुओं की मौत
X

मांडल (सोन‍िया सागर) । मांडल क्षेत्र में पैंथर (तेंदुआ) के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मांडल उपखण्ड के भादू ग्राम पंचायत के भालडी खेड़ा गांव में पैंथर ने एक गौशाला को निशाना बनाते हुए बछड़े सहित दो पशुओं पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

गौशाला संचालक ने बताया कि सुबह जब वह गौशाला पहुंचे तो उन्होंने बछड़े और एक अन्य पशु को मृत पाया। उनके शरीर पर पैंथर के हमले के निशान थे। यह घटना इस बात का संकेत है कि पैंथर अब आबादी वाले इलाकों में भी घुस रहे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ गया है। वन विभाग को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है। करीब 10 दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में पैंथर ने एक गोवंश पर हमला कर उसे मार डाला था। लगातार हो रहे हमलों के चलते ग्रामीणों ने वन विभाग को पहले ही सूचित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद न तो किसी प्रकार की निगरानी व्यवस्था की गई और न ही पिंजरा लगाया गया।

गोशाला में पैंथर के घुसने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते पिंजरा लगाया जाता या क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाती, तो इस हमले को रोका जा सकता था।

Tags

Next Story