गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने लिया गुरु का आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने लिया गुरु का आशीर्वाद
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया, इस दौरान गुरु अपने शिष्यों को आशीर्वाद लिया । पुजारी सांवरमल वैष्णव ने बताया की रविवार को ढ़ेलाणा गांव में चारभुजाना मंदिर पर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया, जहां महंत भंवरदास वैष्णव ने अपने शिष्यों को आशीर्वचन दिया, शिष्यों ने गुरु के चरण पूजा की, शिष्यों ने श्रीफल, वस्त्र व भेंट कर आशीर्वाद लिया । इस दौरान भजन कीर्तन किया गया, जिसमें देबीदास गोगास, रामेश्वर दरोगा खरेड़, नारायण सैन सोपुरा, भंवर दास खाचरोल ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, वही प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की ।।

Next Story