पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का होना आवश्यक है- डॉ. मेघवाल

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का होना आवश्यक है- डॉ. मेघवाल
X

गंगरार। राजकीय महाविद्यालय गंगरार में पर्यावरण संरक्षण हेतु छायादार , फलदार एवं विभिन्न प्रकार के 400 से अधिक पेड़ पौधे लगाए गए हैं। भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. सोहन लाल मेघवाल ने इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी दी । डॉ. मेघवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का होना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और प्रबंधन की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। डॉ. सोहनलाल मेघवाल ने बताया कि महाविद्यालय की चार दिवारी के चारों ओर तथा मुख्य गेट के बाहर तक 400 से अधिक पेड़ पौधे लगाए गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में महाविद्यालय हरा भरा एवं खुशहाल दिखने लगेगा।

Next Story