रीठ विद्यालय में किशोरी मेला का आयोजन
आकोला ( रमेश चंद्र डाड) बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्धैश्य से पंचायत स्तर पर आयोजित किशोरी मेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीठ, ब्लोॅक कोटड़ी में सम्पन्न हुआ। " बेटी बचाओ - बेटी पढाओ " थीम पर आधारित मेले में बालिकाओं द्वारा विभिन् चार्ट्स, पोस्टर के माध्यम से अलग अलग स्टाल लगाकर शिक्षा के प्रति समान अवसर पैदा करने, स्वच्छता की अलख जगाने, स्वास्थय के प्रति रुचि पैदा करने, सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने, विज्ञान की समझ विकसित करने जैसी अनेकों प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी। प्रधानाचार्य निशा श्रोत्रिय ने बताया कि मेले में रीठ पंचायत परिक्षेत्र में आने वाले गाडरी खेड़ा, फतेहगढ, झाड़ोल, कोदिया सहित रीठ विद्यालय की 45 किशोरियों ने मेले में भाग लिया। मेले में प्रतियोगी छात्राओं को तीन ग्रुप में बांटा गया। पहला ग्रुप विज्ञान और गणित का था। दूसरा ग्रुप हिन्दी और अंग्रेजी का था। तीसरा ग्रुप सामाजिक अध्ययन का था। चार्टस के माध्यम से हिन्दी में व्याकरण का ज्ञान देती बालिकायें, अपने हुनर से प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश और मां पार्वती की मिट्टी से बनी प्रतिमायें, ISRO का चन्द्रयान मिशन, बीज गणितीय संकल्पनाओं की अभिव्यक्ति मनमोहक रही।
इस अवसर पर शरबती गाडोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी के प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने बतौर मुख्य अतिथी किशोरी मेले में भाग लेने वाली छात्राओं से महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर सार्थक चर्चा की। छात्राओं को सम्बोधित करते हुये प्रधानाचार्य स्वर्णकार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये कई योजनायें संचालित की जा रही है। बालिकाओं का शिक्षा के प्रति नजरिया बदलने से आज समाज में व्यापक परिवर्तन आया है। एक शिक्षित लड़की अपने निजी जीवन के अतिरिक्त सामाजिक रीति रिवाजों को भी प्रभावित करती है। अत: बालिकाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। मेले में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किये गये। मेले में मुन्नी सुखवाल, राकेश योगी व.स., सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।