भीलवाड़ा में नवरात्रि गरबा पंडाल मे गेर हिंदुओ का हो प्रवेश निषेध - बजरंग दल

भीलवाड़ा में नवरात्रि गरबा पंडाल मे गेर हिंदुओ का हो प्रवेश निषेध - बजरंग दल
X


भीलवाड़ा(हलचल)

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर की बैठक वि.हि.प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बजरंग दल महानगर सयोजक अखिलेश व्यास ने बताया की भीलवाड़ा शहर में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुवे नवरात्रि मे आयोजित होने वाले सभी गरबा पंडाल मे गेर हिंदूओ का प्रवेश पूर्णतः निषेध होना चाहिए नवरात्रि मे शहर के सभी प्रमुख केंद्रों पर हिंदू समाज द्वारा माताजी की उपासना के निमित कई प्रकार के धार्मिक,सांस्कृतिक और गरबा का आयोजन करता है। इस निमित आयोजित होने वाले गरबा आयोजनों मे गेर हिंदू प्रवेश करते है और हिंदू बहन बेटियों के साथ छेड़खानी और उन्हे प्यार के नाम पर झूठा फंसा कर लव जिहाद को अंजाम देते है। नवरात्रि के पश्चात पूरे देश मे लव जिहाद की घटनाएं बढ़ जाती है और पूरे भारत देश मे लगभग 8 लाख हिंदू बहन बेटियां लव जिहाद का शिकार हो कर अपने मां पिता परिवार को छोड़ कर चली जाती है। जो आगे चलकर या बेच दी जाती हे या टुकड़े कर फेक दी जाती हैं



बजरंग दल की केंद्रीय टोली ने तय किया की इस वर्ष पूरे भारत देश मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी गरबा पंडालो की निगरानी रखी जायेगी और ये सुनिश्चित करेगा की कोई भी गेर हिंदू पंडाल मे प्रवेश नही करे अगर फिर भी कोई गेर हिंदू गरबा पंडाल मे प्रवेश करता है या पंडाल मे मौजूद रहता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी भीलवाड़ा मे होने वाले सभी नवरात्रि गरबा आयोजन समितियों से आग्रहकर्ता है की आप सभी भी गरबा पंडाल मे आधार कार्ड देख कर और तिलक लगा कर ही पुख्ता जानकारी लेकर ही आयोजन मे भाग लेने वाले को पंडाल मे प्रवेश देवे। साथ ही गरबा मे अश्लिल और फुहड़ गानो को नही चलाये।

और बजरंग दल सभी माताओं और बहनों से भी आग्रहकर्ता है की ऐसे विधर्मियों से दूर रहे जो अपना नाम बदल कर आप को लव जिहाद का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है साथ ही आप सभी गरबा मे हिंदू संस्कृति के अनुरूप ही वेशभूषा मे ही जाए।

बजरंग दल के महानगर सह सयोजक मुकेश मंडोवरा ने सभी गरबा समितियों से आह्वान किया हे की इसी विषय की अधिक जानकारी हेतु सभी समिति के प्रमुखों की बैठक रविवार को प्रातः 11 बजे हरी सेवा धाम में रहेगी जिसमे आप गरबा सीमित के प्रमुख अधिक से अधिक पधारे। साथ ही कही पर अप्रिय घटना होने पर बजरंग दल को तुरंत सूचना करे

Next Story