सूरजपुरा स्कूल के टूटे ताले, चोर ले गये पोषाहार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाने के सूरजपुरा गांव के स्कूल के ताले तोडक़र चोर पोषाहार का गेहूं चुरा ले गये।
मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा बेरां में बीती रात चोरों ने प्रवेश किया। चोरों ने स्कूल के दो कमरों के ताले तोड़ दिये और एक बक्से में रखा 51 किलो पोषाहार चुरा लिया। सुबह स्कूल पहुंचे सुरेशकुमार शर्मा व निशा राव को वारदात का पता चला। सार-संभाल करने पर गेहूं गायब मिले। इस पर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट मांडल थाने में दी है।
Next Story