निशुल्क अनुवाशिक रक्त विकार जाँच शिविर
भीलवाड़ा । सारस्वत युवा समिति एवं सारस्वत सेवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल जयपुर व ईस्ट एशिया इंस्टीट्यूट के सहयोग से रविवार को सारस्वत भवन आर. के. कॉलोनी में अनुवांशिक रक्त विकार जांच शिविर का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम महापौर राकेश पाठक एवं रक्तवीर विक्रम दाधीच द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
सारस्वत युवा समिति के सचिव ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि इस सफल आयोजन मे सारस्वत समाज के सभी लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा करीब 150 से अधिक लाभार्थीयो ने अपनी, बी.पी, शुगर, ब्लडग्रुप, सी.बी.सी एवं H.P.L.C की जांच करायी. जयपुर से आए डॉ० सौम्यशर्मा नर्सिंग स्टाफ लक्ष्मीकांत गौतम, पुष्कर व भीलवाड़ा के नर्सिग स्टाफ आशीष, राधेश्याम, का अभिनंदन किया गया। आयोजन में नवनीत ओझा , सुरेश ओझा, दिनेश ओझा,अभय ओझा, अक्षय सारस्वत , सुशील भांडिया , अनिल जोशी, रघुनंदन ओझा, मनोज भंडिया, आई.डी. ओझा , उमेश ओझा, नरेन्द्र पाठक एवं संजय पाठक ने इंस सहयोग दिया, अंत में चन्द्र प्रकाश ओझा (श्याम जी) ने कार्यक्रम मे सभी का आभार व्यक्त किया।