स्वर्णकार बनी महानगर संयोजिका

स्वर्णकार बनी महानगर संयोजिका
X

भीलवाड़ा।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक जयपुर में राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल की अध्यक्षता में सपन्न हुई ।

बैठक में संगठन में चल रहे प्रत्येक मंगलवार को देश भर में मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ एव साप्ताहिक हिंदू मिलन कार्यक्रम पे चर्चा हुई बैठक में नवीन दायित्व की घोषणाएं हुई राष्ट्रीय संयोजक ममता ज सहगल की अनुशंसा पर भीलवाड़ा महानगर संयोजिका पद पर सुनीता जी स्वर्णकार को नियुक्त किया गया संगठन विस्तार हेतु आगामी दिनों में कई महत्त्वपूर्ण नियुक्तियां होगी


Next Story