खोतकुडी महादेव मंदिर पर सौरत का दो दिवसीय मेला संपन्न

खोतकुडी महादेव मंदिर पर सौरत का दो दिवसीय मेला संपन्न
X


मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेणोली मोहनपुरा ग्राम पंचायत के खोतकुड़ी कुड़ी महादेव मंदिर स्थान पर दो दिवसीय कार्यक्रम रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ गुरुवार को मेला का आयोजन हुआ और रात्रि को भजन संध्या कलाकार श्रवण सेंदरी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया मेला में साथियों ने जमकर खरीदारी की और खाने पीने के आनंद उठाया इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजा अर्चना की। । इस अवसर पर मोहन पुरा सरपंच रामस्वरूप तेली , खोतकुडी महादेव मंदिर कमेटी नवयुवक मंडल सेवा समिति के तत्वावधान सहयोग रहा मांडलगढ़ पुलिस जाब्ता तैनात रहा

Next Story