सांगानेर के भीमाशंकर महादेव में नवरात्र में अखण्ड रामायण पाठ का समापन

भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्र में सांगानेर के भीमाशंकर महादेव मंदिर में दस दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक श्री महावीर प्रसाद आगाल एवं कवि सुरेंद्र ने बताया कि रामायण मण्डल सांगानेर द्वारा हर माह एक अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है, जो प्रातः 4:15 बजे प्रारम्भ होकर रात्रि 11 बजे तक चलता है। लेकिन इस नवरात्र में मण्डल के सभी सदस्यों ने मिलकर निर्णय लिया कि नवरात्र के नौ दिनों में अखण्ड रामायण का पाठ सम्पन्न किया जाए। सभी भक्तों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
सम्पूर्ण अनुष्ठान में वृद्ध से लेकर तरुण तक सभी सदस्यों ने भाग लिया। मातृ शक्ति ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रामेश्वर जाट ने बताया कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य न केवल आत्मिक शांति प्रदान करना था, बल्कि सनातन धर्म को संगठित कर उसे शिखर पर पहुँचाना भी था। उनका कहना था कि संसार में चारों ओर सनातन की श्रेष्ठता कायम रहे, और लोगों में दया, ममता, करुणा, त्याग और कर्त्तव्यपरायणता बनी रहे – यही रामायण मण्डल का मुख्य लक्ष्य रहा।
