बिजौलिया में लेपर्ड का आतंक बढ़ा, सात दिनों में छह मवेशियों की मौत

बिजौलिया में लेपर्ड का आतंक बढ़ा, सात दिनों में छह मवेशियों की मौत
X


भीलवाड़ा। जिले के बिजौलिया क्षेत्र में लेपर्ड का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बीते सात दिनों में डोबिया गांव में लेपर्ड ने छह मवेशियों का शिकार कर ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। शनिवार रात को भी यह जंगली शिकारी मनीष धाकड़ के मवेशियों के बाड़े में घुस गया और भैंस के बच्चे को मार डाला।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे हमलों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात चौकसी बनाए हुए हैं।

Next Story