सीबीएसई बोर्ड के नाम पर बड़ा फर्जी खेल पकड़ा ,फर्जी सोसाइटी बना खेल खिलाने का खेल



भीलवाड़ा हलचल ।देशभर के स्कूलों को झटका देने वाली खबर सामने आई है। आगरा की एक तथाकथित संस्था—‘सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी (CBSEWSO)’—को CBSE ने दो टूक शब्दों में फर्जी करार दिया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बार फिर स्कूलों को चेताया है कि यह सोसाइटी बोर्ड से किसी भी तरह से मान्यता प्राप्त, संबद्ध या अधिकृत नहीं है। सोसाइटी CBSE के नाम का गलत, भ्रामक और अवैध उपयोग कर रही थी।

पंजीकरण रद्द – आधिकारिक मुहर लग चुकी है

CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि रजिस्ट्रार फर्म, सोसाइटी एंड चिट्स, आगरा ने 5 दिसंबर 2025 को इस फर्जी सोसाइटी का लाइसेंस रद्द कर दिया है।सोसाइटी ने CBSE की सहमति के बिना बोर्ड का नाम इस्तेमाल कर स्कूलों और छात्रों को गुमराह किया।

स्कूलों को कड़ा निर्देश

CBSE ने सभी संबद्ध स्कूलों को साफ निर्देश दिए हैं—इस सोसाइटी द्वारा आयोजित किसी भी खेल, कार्यक्रम या गतिविधि में हिस्सा न लें।स्कूल न तो इसे समर्थन दें, न छात्रों को भेजें, न किसी प्रकार का सहयोग करें।इस संस्था की ओर से किया गया कोई भी दावा—अवैध और अमान्य माना जाए।


येएड हो की 2023 और 2024 में भी CBSE ऐसे ही फर्जी गतिविधियों पर नोटिफिकेशन जारी कर चुका है, लेकिन अब एक बार फिर मामला गंभीर रूप से सामने आया है, क्योंकि यह संस्था लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही थी।


Next Story