भीलवाड़ा में कुएं में गिरा लेपर्ड:वन विभाग की टीम ने 2 घंटे में रेस्क्यू किया

भीलवाड़ा जिले के शांत ग्रामीण इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक विशालकाय लेपर्ड (तेंदुआ) अनजाने में एक गहरे कुएं में जा गिरा। यह खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते कुएं के चारों ओर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा, हर कोई इस खूंखार शिकारी की एक झलक पाने को बेताब था, जो अब खुद मौत के मुंह में फंसा था। रायपुर थाना क्षेत्र के पालरा गांव का है, यहां गुरुवार दोपहर ग्रामीणों को एक लेपर्ड के पानी से भरे कुएं में में गिरने की सूचना मिली। गनीमत यह रही कि लेपर्ड पानी में डूबा नहीं और कुएं अंदर बनी दीवार पर बैठा रहा।
वन विभाग के अधिकारियों को लेपर्ड के कुएं में गिरने की सूचना दी गई। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद लेपर्ड का रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया। वन विभाग की टीम ने इस लेपर्ड को फिर से जंगलों में छुड़वाया।
