कारोई में सांवरिया हनुमान मंदिर में 200 कम्बल वितरण की
गुरला:-नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई ऊप तहसील के पास सांवरिया हनुमान मंदिर पर सर्दी से बचाव के लिए सांवरिया हनुमान मंदिर में महंत बाबू गिरी महाराज ने जरूरतमंद लोगों को 200 कंबल वितरण कि,
सांवरिया हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नटराज सिंह राणावत ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को महंत बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में 200 कमले वितरण की, महंत ने बताया कि तेज सर्दी में कमजोर ,असहाय, गरीब व जरूरतमंद लोगों को ठिठुरना ना पड़े इसी भावना से निर्धन परिवार के व्यक्तियों को कंबल वितरण कि, कंबल पाने के लिए गरीब ,असहाय व जरूरतमंद लोग मंदिर परिसर पहुंचे , जहां महंत बाबू गिरी महाराज के साथ कंबल वितरण के सहयोग में पंडित ओमप्रकाश व्यास,बंसीलाल सुखवाल ,मनोहर सोनी ,प्रभु लाल कुमावत, शिव समदानी, पंडित वासुदेव सुखवाल , जगदीश माली,रतन लाल कुमावत, किशन कुमावत,जमनालाल कुमावत,नारायण बैरवा, सुरेश ईनाणी, पुजारी नटवर महाराज, आदि शामिल रहे।