ग्रीनवैली विद्यालय में वार्षिक डांस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

ग्रीनवैली विद्यालय में वार्षिक डांस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
X

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली विद्यालय में "वार्षिक डांस प्रतियोगिता 2024"का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर बारहवीं तक के प्रतिभागियों ने अद्भुत एवं मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया l कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संस्थापक महोदय जी. वी .भाटिया ,मनदीप भाटिया निदेशक महोदय डॉ . दिवजोत भाटिया ने दीप प्रज्वलित करके कीl

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य का आगाज सूफी और आस्था नृत्य के साथ किया और यह कार्यक्रम 29 और 30 नवंबर को मनाया गयाl

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, चिल्ड्रन सॉन्ग, नेचर, राजस्थानी कल्चर, हॉरर, बॉलीवुड ,मैसेज गिविंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर सामाजिक चेतना और भारतीय संस्कृति का अद्भुत एवं नायाबता के साथ आकर्षक एवं मनोनुकूल नृत्य की भव्य प्रस्तुतियां दी l यह नृत्य कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता हैl विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम के प्रति विशेष लगाव देखने को मिला साथ ही सांस्कृतिक विरासत को संवारने और सजाने का संकल्प भी लिया l कक्षा प्लेवे से लेकर प्रेप तक के प्रतिभागी नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी उनके साथ मिलकर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की नृत्य गरिमा में चार चांद लगा दिए lबच्चों ने रंगारंग नृत्य कार्यक्रम से सभी आगुंतक मेहमानों एवं अभिभावकों का दिल जीत लियाl विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न नृत्य मुद्राओं से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके अतिथियों एवं अभिभावकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कियाl निर्णायक मंडल ने सर्वोत्तम प्रस्तुतियों के आधार पर कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का चयन किया गयाl

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी अभिभावकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामना दी, साथ ही बताया कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत में अपने नृत्य प्रदर्शन से हम एक नया आयाम प्रस्तुत करते हैं, साथ ही यह कार्यक्रम आत्मनिर्भरता, समर्पण और उत्कृष्टता की ओर हमारा बढ़ता कदम है ,जो हमारी कला, संस्कृति ,परंपराओं का सृजनात्मक व्याख्यान करते हुए हमारे अथक परिश्रम, आत्मविश्वासी होने के साथ-साथ हमारे उत्साह को बढ़ाने का प्रतीक चिह्न भी हैl

Next Story