विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर को, निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवम स्वास्थ्य संगोष्ठी

भीलवाड़ा। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय में संचालित पंचकर्म केंद्र पर 29 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।चिकित्सालय प्रभारी डॉ जी एल शर्मा के अनुसार शिविर में पंचकर्म केंद्र प्रभारी डॉ संजय कुमार शर्मा जीवनशैली से संबंधित बीमारियां जैसे हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह, मेटाबोलिक सिंड्रोम आदि का आयुर्वेद विधि से उपचार एवम बचाव की जानकारी देंगे। 2024 में, विश्व हृदय दिवस की थीम व्यक्तियों को अपने हृदय के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रेरित करना है। इस वर्ष विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य है: व्यक्तियों को अपने हृदय के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित और सशक्त बनाना है। शिविर में रोगियों के बीपी, बीएमआई आदि की जांच की जायेगी।

Next Story