वाल्मीकि समाज क्रिकेट टूर्नामेंट समापन

वाल्मीकि समाज क्रिकेट टूर्नामेंट समापन
X

भीलवाड़ा। वाल्मीकि समाज द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित हुई। आयोजक अक्षय घांवरी, चन्दन घांवरी ने बताया कि आज सेमीफाइनल और फाइनल हुआ वाल्मीकि रॉयल्स ने वाल्मीकि इंडियन को हराकर फाइनल मैच जीता। मुख्य अतिथि मंजू पोखरना पूर्व सभापति के द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया गया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शैतान ने फाइनल में नाबाद 52 रन बनाए और सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले अंशु तेजी मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर राकेश घांवरी, राहुल घांवरी, रवि पंडित, लोकेश डुलगच, दीपमाला लोट, सोनू गुस्सर, राहुल, तेज़ी शंकर चन्नाल, नरेंद्र चन्नाल, गोविन्द गुस्सर, प्रवीण घुसर, जितेंद्र खोखर, संतोष तेजी, सुरेश लोहरा, ताराचंद गुसर, रवि भोमलिया, रितिक अटवाल, हर्षित तेजी, अभिषेक घारू, विजय चन्नाल, हीरा देवी, सुमन गायत्री, अनिता देवी, प्रियंका आदि उपस्थित।

Next Story