तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर बनाया जाएगा, नई कार्यकारिणी का गठन
भीलवाड़ा। बड़लियास में वीर तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसे लेकर आज कार्यकारिणी का गठन किया गया और गांव के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला गया। जुलूस बड़ा मंदिर से शुरू हुआ जो सदर बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड और थाने के निकट पहुंचा और जुलूस में सर्व समाज के व्यक्ति ढोल नगाड़ों के साथ में शामिल हुए। तेजाजी महाराज के नई जमीन पर झंडा लगाया गया। यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल होगा और अगलि मीटिंग गांव के सर्व समाज के व्यक्तियों के बीच में 30 को रखी गई है।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के संरक्षक दिलीप सिंह राणावत, अध्यक्ष विजय सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र पोरवाल, सचिव मुकेश पोरवाल, सहसचिव नंदलाल जोशी, कालू लाल जायसवाल, उपाध्यक्ष भैरूलाल जाट, सदस्य जमनालाल कीर, भारमल डेगाणी, घनश्याम राठी, नंदलाल कीर, भोना कीर, गणेश सुथार, राधेश्याम चतुर्वेदी, रामपाल चतुर्वेदी, प्रकाश चंद्र रेगर, गोपाल सुथार, इंद्र सिंह, श्याम लाल कुम्हार, रामलाल धाकड़, सांवरमल गाडरी, राम सिंह, भेरू तेली, राजेंद्र माली, लादू लाल रेगर, गणेश नाथ, भेरू ओड़ सहित गांव के कहीं भक्तगण मौजूद थे।