स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी स्वरांजली

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी स्वरांजली
X

भीलवाड़ा। भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर स्वरांगन संगीत अकादमी द्वारा चित्तोड़ रोड स्थित रिलायंस मॉल में संगीतमय कार्य्रकम का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के संगीत प्रेमियों और कलाकारों ने लता के गीतों को सुरों में सजाकर एक अद्वितीय श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अमन शर्मा ने सागर किनारे, कोमल सोनी ने अरे रे अरे, आकांक्षा मेहरोत्रा ने ओ पालनहारे, दीपक मनोहर सोनी ने जा रे उड़ जा, प्रतीक्षा शर्मा ने अजीब दास्ताँ है ये, आराध्या सेन ने मेरा दिल ये पुकारे, सोनू विश्नोई और रजत चौहान ने आँखे खुली हो, वैदिक सोनी ने लग जा गले, राजा ने नाम गुम जायेगा, जीवन भड़ंगा ने आपकी नजरों ने समझा, ओनिक जैन ने रिमझिम गिरे, चंचल मालवीय ने बाहो में चले आओ, ऋषभ भरावा ने जय जय शिव शंकर, मनमोहन सोनी ने ये मुलाकात, सरिता शर्मा ने दिल हूम हूम, मनभर सोलंकी ने सोलह बरस, अमनपाल ने एहसान तेरा होगा व नीतू राठी ने ऐ हवा आदि गीत गाकर स्वरांजली दी।

अक्षत चतुर्वेदी, चंदन चतुर्वेदी, राकेश काठा व भावेश वैष्णव ने वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए अकादमी के डायरेक्टर विद्या शंकर किन्नरिया ने अमित शर्मा, अंकुश पटवा और नरेश दत्त शर्मा का सम्मान किया। कार्यक्रम के संचालक ऋषभ भरावा ने बताया कि शाम को 25 से ज्यादा गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में राजा टांक और रजत चौहान का विशेष योगदान रहा।

Next Story