श्रमिक नहीं मिला तो शिक्षिकाओं ने टैम्पो में रखवाई साईकिलें

श्रमिक नहीं मिला तो शिक्षिकाओं ने टैम्पो में रखवाई साईकिलें
X

भीलवाड़ा। साइकिल वितरण के लिए नोडल स्कूल राजेन्द्र मार्ग के जरिए सिन्धुनगर स्कूल से कुछ स्कूलों को साइकिलें आवंटित की गई। इन साइकिलों को टैम्पो में भरने के लिए श्रमिक नहीं मिला तो महिला शिक्षकों से टैम्पो में रखवाई गई। सिन्धुनगर स्कूल में दो साल पुरानी 380 साइकिलों में जंग लग गया। कई साइकिलों की चैन पर जंग लगा था। कुछ के टायर खराब हो गए थे। लेकिन फिर भी पुरानी साइकिलों को हर स्कूल में पहुंचाया जा रहा है। एक टीचर ने कहा कि अगर इनका वितरण नहीं करेंगे तो और खराब हो जाएगी। मालूम हो कुल 1673 साइकिले बांटी जानी है। इसमें 1289 नई व 384 पुरानी हैं।

Next Story