महाराष्ट्र और राजस्थान में प्रचंड जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न, आतिशबाजी के कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया

महाराष्ट्र और राजस्थान में प्रचंड जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न, आतिशबाजी के कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया
X




भीलवाड़ा । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की प्रचंड जीत एवं राजस्थान के उपचुनावों में 5 सीटों पर भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में भाजपा जिला संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में जश्न मनाया गया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि महाराष्ट्र और राजस्थान में मिली जीत के बाद जोश और उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सूचना केंद्र चौराहे पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया और साथ ही एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में महाराष्ट्र में नया इतिहास लिखा गया है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर मतदाताओं ने भाजपा गठबंधन में विश्वास जताया है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा की पांच सीटों पर जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार के 11 महीनों के कामकाज, जन हित की योजनाओं को राज्य की जनता ने अपना समर्थन दिया है। यह जीत प्रदेश की भाजपा सरकार के विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे पूर्व सुबह से ही जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा और सभी टीवी स्क्रीन पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के साथ नतीजों की जानकारी लेते रहे और पार्टी के पक्ष में आने वाले नतीजों के साथ ही नारेबाजी करते रहे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, अविनाश जीनगर, प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमित सारस्वत, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, महावीर समदानी, अजीत केसावत, अजय नौलखा, मनीष पालीवाल, विजय पोखरना, अशोक तलाइच, मुकेश शर्मा, सुरेश छाजेड, तुलसीराम शर्मा, दलीचंद गाडरी, मनीष जांगिड़, रितुशेखर शर्मा, आकाश मालावत, राजेश सेन, यशोवर्धन सेन, तरुण सोमानी, सीपी जोशी, चेतन मानसिंह्का, दीपक पांडे, इंदु बंसल, सुलक्षणा शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story